Samastipur News: ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के भरोखरा वार्ड 5 स्थित मध्य विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के वरीय शिक्षक नवल किशोर सिंह ने बीइओ को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पद का प्रभार हस्तगत कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक संतोष कुमार राम द्वारा अब तक प्रधानाध्यापक पद का प्रभार हस्तगत नहीं करने के कारण मध्याह्न भोजन संचालन समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है. विदित हो कि मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार राम को निलंबित किया गया था. वरीय शिक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि कार्यालय के पत्रांक के द्वारा प्रभारी शिक्षक नवल किशोर सिंह को संपूर्ण प्रभार देने को निर्देशित किया गया था. परन्तु आज तक निलंबित प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभार हस्तगत नहीं कराया गया है. जिसके कारण मध्याह्न भोजन संचालन प्रभावित हो रहा है. साथ ही विद्यालय के सफल संचालन, युडाइस प्रवेशन, डेटा करेक्शन, वीएसएस का गठन, विद्यालय में पीने योग्य जल की समस्या, शौचालय एवं विद्यालय के साफ- सफाई प्रभावित हो रहा है. प्रभार हस्तगत नहीं करने के कारण माध्यमिक विद्यालय में छात्रों का नामांकन एवं छात्रों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत कार्य बाधित है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरभित कुमार ने बताया कि संतोष कुमार राम को पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से प्रभार हस्तगत कराने को लेकर सूचित किया गया है. अब तक प्रभार हस्तगत नहीं कराना अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं विद्यालय कार्यों में बाधा डालना है. इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही को लेकर उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है