सरायरंजन .थाना क्षेत्र के किशनपुर यूसुफ गांव के एसएच 88 पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर के वार्ड -7 निवासी नरेश दास (55) के रूप में की गई है. अधेड़ की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 88 को जाम कर दिया. जाम करने वाले लोगों का कहना था कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं ठोकर मारने वाले वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज की जाये. बताया गया है कि उक्त अधेड़ चांदचौर से साइकिल से किशनपुर में बेटे के ससुराल आ रहा था. उक्त जगह पर पहुंचते ही किसी वाहन ने ठोकर मार दिया. वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना में मौत एवं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार झा,रवि कुमार, अभिनंदन झा, जयनारायण सिंह, मनोज शर्मा,हरे राम गिरी आदि ने समझा बुझाकर कर शांत किया. तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. सड़क जाम समाप्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजन को मौत होने की सूचना दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है