24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के प्रभारी मंत्री ने की बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा, दिये कई निर्देश

मंत्री ग्रामीण विकास विभाग- सह - जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी

समस्तीपुर : मंत्री ग्रामीण विकास विभाग- सह – जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले के प्रभारी मंत्री और जिले के प्रभारी सचिव एन विजयलक्ष्मी को पौधा देकर स्वागत किया. उसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. बैठक में प्रमुख रूप से बाढ़ पूर्व की जाने वाली तैयारी जिसमें तटबंधों की मरम्मत ,बाढ़ आश्रय स्थलों को चिन्हित करना एवं पूर्व चिन्हित स्थलों की मरम्मति के अतिरिक्त बाढ़ की स्थिति में नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिये की गई तैयारी की समीक्षा हुई. इस क्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह ने मंत्री को अवगत कराया गया कि नाव की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है. जिसके लिये सभी नाविकों का निबंधन भी कर लिया गया है. साथ ही बाढ़ की स्थिति में राहत सामग्री के लिये निविदा संपन्न हो गयी है. इसके अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाढ़ की स्थिति में पशुओं के चारा के लिये निविदा संपन्न कर ली गई है, ताकि बाढ़ की स्थिति में मवेशियों के चारे आदि में परेशानी नहीं हो. इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, ,कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी तथा अन्य पदाधिकारी के द्वारा भी की जाने वाली तैयारी के बारे में विस्तार से बताया गया. बैठक में विधायक अशोक कुमार, उप विकास आयुक्त शैलजा पांडे सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सभी अंचल अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel