Samastipur News:समस्तीपुर :. बिहार एसटीएफ की टीम ने जिले का 25 हजार का इनामी अपराधी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.इनामी अपराधी दलसिंहसराय थाने के केवटा निवासी श्याम पासवान का पुत्र है. उसे दलसिंहसराय थाना कांड संख्या 419/23 में गिरफतार किया गया है. यह मामला 20 अक्टूबर 2023 का है, मामले में भादवि की धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज थी. एसटीएफ ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.विदित हो 20 अक्टूबर 2023 को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के निवासी प्रेम कुमार सिंह की हत्या हुई थी. इस मामले में यह अपराधी संलिप्त था. उक्त अपराधी के विरूद्ध समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानाें में हत्या, रंगदारी, डकैती सहित कई दर्जन कांड अंकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है