Samastipur News: शाहपुर पटोरी: व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण को लेकर विधायक राजेश कुमार सिंह ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने पटोरी प्रखंड अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय से सटे कृषि फॉर्म की जमीन को हस्तानतरण कर नवसृजित व्यवहार न्यायालय निर्माण को लेकर उप मुख्यमंत्री से चर्चा की है. मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्य करायें जाने की मांग की है. पूर्व में भी इस विषय को लेकर स्थानीय विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था. उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा इसकी रिपोर्ट मंगाकर आमजन के हित में जो होगा उसपर विचार करते हुए निर्णय लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है