Samastipur News: समस्तीपुर : ट्रेनों में मानव तस्करी को रोकने के लिए अब महिला आयोग रेलवे सुरक्षा बल की मदद लेगा. इस बाबत एक एमआइयू भी दोनों विभाग के बीच हुआ है. इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया ने बताया कि ट्रेनों में मानव तस्करी रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. इसके लिए बाकायदा एक नया हेल्पलाइन नंबर 7827 170 170 जारी किया गया है. इसके अलावा यात्री अगर ट्रेनों में बच्चे हो या युवा इनकी तस्करी की संभावना हो तो इसकी ऑनलाइन शिकायत भी दाखिल की जा सकता है. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान पहुंच जायेंगे. बताते चलें के विगत दिनों गया में भी मानव तस्करी को रोकने के लिए विशेष ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया था. इसमें समस्तीपुर से एक दर्जन से अधिक जवानों ने जाकर भाग लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है