23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:एक्सप्रेस वे के निर्माण की गति धीमी, 14.780 किमी में महज 2.5 किमी पूरा

भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन एनएच 119 डी आमस दरंभगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की गति जिले में काफी धीमी है.

Samastipur News:समस्तीपुर : भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन एनएच 119 डी आमस दरंभगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की गति जिले में काफी धीमी है. इस परियोजना के फेज तीन की शुरुआत 16 फरवरी 2023 में हुई थी. इसके समाप्ति के पूर्ण होने की समय सीमा 16 फरवरी 2025 थी. दो वर्ष बीत के बाद जिले में फेज तीन का महज 2.5 किमी में कार्य पूरा हुआ है. जिले में फेज तीन की कुल लंबाई 14.790 किमी है. इस तरह फेज तीन का जिले में 12.280 किमी में लंबाई में कार्य होना शेष है. मिट्टी करण का काम 10 किमी में चल रहा है. क्लियरिंग एंड गर्विंग (सीएंडजी) का कार्य 13.18 किमी में हुआ है. लाइट वेक्यूलर अंडर पास (एलवीयूपी) 13 में से आठ का कार्य पूर्ण हो चुका है.एक कार्य प्रगति पर है. वहीं स्मॉल वेक्यूलकर अंडर पास (एसवीयूपी) चार में तीन बन चुका है.एक का कार्य प्रगति पर है. मेजर ब्रिज तीन में से दो का कार्य प्रगति पर है. वहीं प्लाईओवर तीन में से दो का कार्य प्रगति पर है. कलवर्ट 31 में 20 बन चुका है. तीन का कार्य प्रगति पर है. विदित हो कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेस बिहार का पहला एक्सप्रेस है. यह उत्तर और दक्षित बिहार को जोड़ रहा है. इसका नाम ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे भी है. यह समस्तीपुर सहित सात जिलों से होकर गुजर रहा है. यह एक्सप्रेस वे कई मायने में बहुत महत्वपूर्ण है.आर्थिक विकास में मदद देने के साथ-साथ यात्रा काफी सुगम होगा. कम समय में लोग गतंव्य तक पहुंच जायेंगे. जाम का झंझट से निजात मिलेगी. पटना से दरंभगा की यात्रा में तकरीबन चार घंटे के समय की बचत होगी. यह एक्सप्रेस वे गया जिले के आमस से शुरू होकर दरभंगा के बेला नवादा तक जायेगा. यह एक्सप्रेस वे सिक्स लेन है. हालांकि इस एक्सप्रेस वे में कुछ सीमित जगहों पर ही प्रवेश और निकास होगा. जाम की समस्या से निजात के साथ-साथ दुर्घटना में भी कमी आयेगी. जिले में ताजपुर और कर्पूरीग्राम होकर गुजरेगा. कर्पूरीग्राम के पास यह एसएच 49 से जुड़ेगा. इससे शहर को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel