Samastipur News: समस्तीपुर : जिले में संचालित 4975 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लक्षित 39800 लाभार्थियों में से 1650 को पेमेंट दिया गया है. कुल 2191 आवेदन को अपलोड किया गया है. वहीं 37609 लाभार्थियों का पंजीयन वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये किया गया है. विदित हो कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पात्र गर्भवती महिलाओं को तीन किस्त में पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है.
– 2191 आवेदन को किया गया अपलोड
इसका उद्देश्य उन्हें उचित पोषण मुहैया कराना है. इसका लाभ गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दिया जाता है. योजना के तहत पात्र गर्भवती महिलाओं को पहली किस्त में एक हजार रुपये गर्भ के 150 दिनों के अंदर, दूसरी किस्त में 2000 रुपये 180 दिनों के अंदर तथा तीसरी किस्त में 2000 प्रसव के बाद व शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र पूरा होने पर दिये जाते हैं. योजना का लाभ पहली बार गर्भवती होने पर ही दिया जाता है.किस प्रखंड में कितने लक्षित लाभार्थी
हसनपुर प्रखंड में 2080, रोसड़ा प्रखंड में 1680, सरायरंजन प्रखंड में 2456, ताजपुर प्रखंड में 1600, पूसा प्रखंड में 1368, खानपुर प्रखंड में 1848, सिंघिया प्रखंड में 1880, विद्यापतिनगर प्रखंड में 1464, विभूतिपुर प्रखंड में 3136, वारिसनगर प्रखंड में 2056, दलसिंहसराय प्रखंड में 2160, शिवाजीनगर प्रखंड में 1768, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 1648, उजियारपुर प्रखंड में 2848, पटोरी प्रखंड में 1760, कल्याणपुर प्रखंड में 3144, मोरवा प्रखंड में 1752, समस्तीपुर प्रखंड में 2752, बिथान प्रखंड में 1312, मोहनपुर प्रखंड में 1088 लाभार्थियों को लाभ मिलना है.किस प्रखंड में कितने को मिला पेमेंट
हसनपुर प्रखंड में 345, रोसड़ा प्रखंड में 166, सरायरंजन प्रखंड में 191, ताजपुर प्रखंड में 164 , पूसा प्रखंड में 213, खानपुर प्रखंड में 141, सिंघिया प्रखंड में 51, विद्यापतिनगर प्रखंड में 114, विभूतिपुर प्रखंड में 58, वारिसनगर प्रखंड में 34, दलसिंहसराय प्रखंड में 35, शिवाजीनगर प्रखंड में 32, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 26, उजियारपुर प्रखंड में 41, पटोरी प्रखंड में 18, कल्याणपुर प्रखंड में 12, मोरवा प्रखंड में पांच, समस्तीपुर प्रखंड में चार, बिथान प्रखंड में शून्य, मोहनपुर प्रखंड में शून्य लाभार्थियों को पेमेंट हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है