Samastipur News: समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने शराब कांड के दर्ज एक प्राथमिकी में हेराफेरी के आरोप पटोरी थानाध्यक्ष कुणाल चंद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने इस आशय की पुष्टी की. जानकारी के अनुसार बीते 20 जुलाई को पटोरी थाना में पदस्थापित एएलटीएफ प्रभारी पुअनि सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में धमौन मिर्जापुर गांव में शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियों पर लदे भारी मात्रा में केन बीयर बरामद किया. इस संबंध में उक्त एएलटीएफ प्रभारी के द्वारा पटोरी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमें स्कार्पियों का कोई जिक्र नहीं है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने स्कार्पियों की जगह बुलेट बाइक दर्शाया है. इधर, घटनास्थल पर पुलिस द्वारा कार्रवाई का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल है, इसमें स्पष्ट है कि रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर31पीए5019 की स्कार्पियों पर लदे बीयर को पुलिस जब्त कर रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने पटोरी डीएसपी को जांच का आदेश दिया. जांचोंपरांत यह कार्रवाई की गयी है. इधर, इस मामले में पटोरी के स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट अरुण भाइ्र चस्का ने दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक और मद्य निशेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को आवेदन देकर इस मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों की शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है