Samastipur News: शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित जमा मस्जिद के निकट जल जमाव से परेशान लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इसके बाद सड़क पर धनरोपनी कर विरोध जताया. मौजूद लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कई बार आग्रह करने के बावजूद सड़क पर हुए जल जमाव का कोई निदान नहीं होने के कारण लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है. ज्ञात हो कि पुरानी बाजार से गोरगामा जाने वाली इस सड़क पर जल जमाव की समस्या से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क के जमा मस्जिद के निकट सड़क पर जल जमाव की समस्या अधिक है. मौके पर जमा मस्जिद के सदर मुमताज अहमद बबलू, लोजपा नेता अभय कुमार सिंह, अमोद ठाकुर, गौरव किशोर, राजीव कुमार, शादाब आलम, मो. कलाम, मो. अंजार, मुखिया कमरुल अंसारी, डॉ शमीम, वार्ड पार्षद उजज्वल कुमार, विकास कुमार, मो. साहिल, तहसीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है