Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के हरपुर एलौथ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वंय सेवकों ने भगवा ध्वज पर पुष्प अर्पित किया और राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया. इसके उपरांत भाजपा कार्यालय स्थित सभाकक्ष में केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ टीवी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय 124 एपिसोड प्रसारण देखा. केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश अपने सभ्यता संस्कृति के धरोहर को सहेज कर विकास के राह पर अग्रसर है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक मन की बात बड़े चाव से बात सुनते है. अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री भारतीय सभ्यता-संस्कृति, कला, विज्ञान और विरासत के धनी व्यक्तियों को देश पटल पर रखते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा, विधान पार्षद डा तरुण कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, प्रो विजय कुमार शर्मा, उपेन्द्र कुमार कुशवाहा, विमला सिंह, मनोज गुप्ता, शील कुमार राय, वीरेंद्र यादव, कृष्ण गोपाल शर्मा, आरएसएस के जिला कार्यवाहक विशाल, कन्हैया, शिवम कुमार, सनातनी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है