23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rail Minister in Bihar: अब समस्तीपुर रेल मंडल का हिस्सा होगा कर्पूरीग्राम स्टेशन, रेल मंत्री का एलान

Rail Minister in Bihar: बिहार दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि आने वाले समय में कर्पूरीग्राम स्टेशन समस्तीपुर रेलमंडल में शामिल होगा. साथ ही समस्तीपुर के अटेरन चौक पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण आमलोगों की परेशानियों को देखते हुए वहां लाइट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

Rail Minister in Bihar: बिहार दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि आने वाले समय में कर्पूरीग्राम स्टेशन समस्तीपुर रेलमंडल में शामिल होगा. इस दिन उन्होंने समस्तीपुर के अटेरन चौक पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण वहां आमलोगों की परेशानियों को देखते हुए वहां लाइट ओवरब्रिज निर्माण की भी बात कही. ज्ञात हो कि समस्तीपुर जिले का हिस्सा होने के बावजूद कर्पूरी ग्राम सोनपुर रेल मंडल का अंग था.

कर्पूरीग्राम स्टेशन के विकास कार्य का शिलान्यास

जानकारी के अनुसार रेलमंत्री इस दिन कर्पूरीग्राम में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रहे कर्पूरीग्राम स्टेशन एवं 3.30 करोड़ की लागत से कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के विकास कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 14 करोड़ की लागत से समपार फाटक संख्या- 59 सी पर भूमिगत मार्ग के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकु, सांसद शांभवी समेत काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्टेशनों का किया औचक निरीक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्री ने इस दिन अचानक यहां के कई स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. सोमवार सुबह से शुरू इस दौरे में वह पूर्व मध्य रेल के पटना से लेकर सोनपुर के विभिन्न स्टेशनों, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर भी पहुंचे. रेल मंत्री ने भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही स्टेशन विकास योजनाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही ही उन्होंने इन कार्यों की समीक्षा भी की.  

इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, यह विशेष व्यवस्था करेगा पीएचईडी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel