Samastipur News:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर मानस मंदिर में रविवार को रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया गया. रुद्राभिषेक यज्ञ के मुख्य यजमान सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के वैज्ञानिक डा सुनीता कुमारी एवं सेवानिवृत डीईओ अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रुद्राभिषेक पूजा भगवान शिव को प्रसन्न करने और विभिन्न लाभ प्राप्त करने का एक शक्तिशाली अनुष्ठान है. यह पूजा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, स्वास्थ्य, धन, और समृद्धि को आकर्षित करने और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करती है. रुद्राभिषेक पूजा से मानवीय जीवन में अनेकानेक लाभ है. मंदिर के मुख्य पंडित गौतम मिश्र के अनुसार रुद्राभिषेक नकारात्मक शक्तियों और शत्रुओं से रक्षा करता है. यह पूजा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करती है. रुद्राभिषेक धन, संपत्ति और समृद्धि को आकर्षित करता है. इससे घर में सुख, शांति और सद्भाव आती है. मौके पर डा शंभू शरण ठाकुर, डा रमण त्रिवेदी, मुकेश कुमार, नवल किशोर ठाकुर, महेश राय, डा बलवंत कुमार, सीएस राय, सुनील कुमार, डा सीके झा, सुधीर कुमार सिंह, शत्रुघ्न ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है