Samastipur SHO Arrested: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में 19 जुलाई 2025 को समस्तीपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें महिला थाना समस्तीपुर की थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक गुड्डू कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
छतौना पंचायत निवासी राजीव रंजन सिंह के खिलाफ महिला थाना में एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया था. इसी सिलसिले में थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने राजीव को नोटिस भेजकर थाने बुलाया और ड्राइवर के साथ मिलकर उससे 20 हजार रुपये की मांग की. इससे परेशान होकर राजीव रंजन ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पुतुल कुमारी व ड्राइवर ने रिश्वत की राशि ली. दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
अधिकारियों की चुप्पी
गिरफ्तारी के बाद महिला थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बड़ेअधिकारी इस मसले पर बोलने से कतरा रहे हैं. निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि रिश्वत लेने की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है. यह मामला दर्शाता है कि बिहार सरकार और निगरानी एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपना रही हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली