Samastipur News:समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल के मुसापुर, भुईधारा, जितवरिया, मोहनपुर रोड और नकटा शाखा में सावन महोत्सव मनाया गया. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय कहा कि सावन का महीना हरियाली, खुशहाली और भक्ति का प्रतीक होता है. इस पावन महीने में प्रकृति अपनी सबसे सुंदर रूप में दिखाई देती है. सावन महोत्सव हमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ता है. इस दिन बच्चे हरे रंग के कपड़े पहनकर स्कूल में उत्सव मनाया. सावन के गीत, झूले और मेहंदी इस महोत्सव की शोभा बढ़ायें. सावन महोत्सव में हम एक साथ मिलकर आनंद, प्रेम और उमंग का अनुभव करते हैं. यह त्यौहार हमें प्रकृति से जुड़ने और आपसी भाईचारे का संदेश देता है. इस मौके पर स्कूल के वरीय प्राचार्य डॉ सीके ठाकुर, प्रधानाचार्या सुप्रिया कुमारी, मुल्लथारा के करुणाकरण, सुष्मा कुमारी, श्याम चौरसिया, रुपांजलि कुमारी, अंकिता कुमारी, अनुराधा कुमारी, खुशी कुमारी, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, मनीष भारद्वाज, राधेश्याम ठाकुर की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इसमें उपस्थित बच्चे स्वेच्छा कौशल, शिवांश राज, आराध्या अन्वी, जानवी, लक्ष्मी, सान्वी, शिवांश, आराध्या, यश राज, ओमजी, सोनाली, गणेश आदि ने महोत्सव में आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है