22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जिले के 45 चौकीदारों व दफादारों की सेवा संपुष्ट, मिलेगा एसीपी व एमएसीपी का लाभ

जिले के 45 चौकीदारों व दफादारों की सेवा संपुष्टि की गयी है. उन्हें एसीपी और एमएसीपी का लाभ दिया जायेगा.

Samastipur News: समस्तीपुर : जिले के 45 चौकीदारों व दफादारों की सेवा संपुष्टि की गयी है. उन्हें एसीपी और एमएसीपी का लाभ दिया जायेगा. लाभ मिलने वाले कई चौकीदार व दफादार सेवानिवृत भी हो चुके हैं.वहीं मृतक भी शामिल है. इसमें सिंघिया अंचल के चौकीदार रामप्रमोद पासवान, सिंघिया अंचल के ही सेवा निवृत चौकीदार उपेन्द्र पासवान, सेवानिवृत चौकीदार नारायण पासवान, सेवानिवृत चौकीदार घुरन पासवान, स्वैच्छिक सेवानिवृत चौकीदार मो. अब्बास, स्वैच्छिक सेवानिवृत चौकीदार राम जतन सदा, समस्तीपुर अंचल कार्यालय के चौकीदार मनोज कुमार पासवान, खानपुर अंचल के सेवानिवृत दफादार वसी अहमद, उजियारपुर अंचल के चौकीदार राम स्वार्थ पासवान, पटोरी अंचल के चौकीदार पप्पु पासवान, अंचल कार्यालय मोरवा के सेवानिवृत चाैकीदार रामप्रीत पासवान, अंचल कार्यालय पटोरी के चौकीदार शिवनाथ राउत, संजय सिंह, हसनपुर अंचल के चौकीदार बिट्टू कुमार महतो, बिथान अंचल के चौकीदार सीताराम पासवान, चौकीदार इजाजुल हक, अंचल कार्यालय बिथान के ही मृत चौकीदार उमर रहमानी, चौकीदार हरिवंश कुमार यादव, चौकीदार मनोज सदा, चौकीदार अरविन्द कुमार पासवान, चौकीदार दिनेश पासवान, चौकीदार दिनेश पासवान, चौकीदार इन्द्रदेव मुखिया, अंचल कार्यालय उजियारपुर के मृत चौकीदार स्व. महेन्द्र पासवान, सेवा निवृत चौकीदार राम स्वार्थ पासवान, अंचल कार्यालय मोहनपुर के चौकीदार गंगाराम पासवान, चौकीदार मनोज पासवान, चौकीदार अवधेश पासवान, चौकीदार रामदेव पासवान, चौकीदार उमेश पासवान, चौकीदार नेपाली पासवान, चौकीदार परमानंद पासवान, चौकीदार शत्रुघ्न राम, दलसिंहसराय अंचल के मृत चौकीदार स्व. महेश पासवान, दलसिंहसराय अंचल के ही चौकीदार गंगा पासवान, महेश्वर पासवान, दलसिंहसराय अंचल के सेवानिवृत दफादार परमानंद ठाकुर, सेवानिवृत चौकीदार भरत पासवान, सेवानिवृत चौकीदार प्रमोद ठाकुर,मृत चौकीदार स्व. वीर बहादुर राय, विद्यापतिनगर अंचल के चौकीदार पप्पु कुमार महतो, दलसिंहसराय अंचल के सेवानिवृत चौकीदार किशुनदेव पासवान, हसनपुर अंचल कार्यालय के चौकीदार मन्टुन महतो, हसनपुर अंचल कार्यालय के चौकीदार मन्टुन पासवान-3, दलसिहंसराय अंचल कार्यालय के चौकीदार वैद्यनाथ पासवान शामिल हैं. कहा गया है कि स्वीकृति के संदर्भ में किसी तरह की आपत्ति नियंत्री पदाधिकारी, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के स्तर देखे जाने पर इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी और एसीपी, एमएसीपी स्वीकृत करने वाले सक्षम अधिकारी को अविलंब दी जायेगी. इसके साथ ही वित्तीय लाभ देने से पूर्व मार्गदर्शन लेंगे. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी एसीपी के तहत वेतन का निर्धारण करेंगे एवं लेखा सत्यापन जिला लेखा पदाधिकारी से कराये जाने के उपरांत ही आर्थिक लाभ का भुगतान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel