Samastipur News: समस्तीपुर : बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शहर के तिरहुत एकेडमी में डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन की देखरेख में संपन्न हुआ. इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बदलते बिहार की बेहतरीन तस्वीरें पेश कर अपनी प्रतिभा परिचय दिया. इस दौरान बच्चों-बच्चियों ने ”बदलते बिहार व प्रगतिशील बिहार” के तहत निबंध,पेंटिंग व परिचर्चा में उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी भागीदारी निभायी. डीपीओ एसएसए ने कहा कि बदलते बिहार और प्रगतिशील बिहार प्रतियोगिता से बच्चों ने अपनी सोच-समझ और अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं मंच प्रदान करती हैं, जिससे बच्चों की प्रतिभाओं को आयाम मिलता है, उन में निखार आती है. निबंध प्रतियोगिता के कक्षा 9-12 में लखनपट्टी की प्रियांशु कुमारी, उमवि सारी वारिसनगर की सना प्रवीण एंव विभूतिपुर के अंकित कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वही कक्षा 6 से 8 में मोरवाडीह के नैतिक राज प्रथम स्थान, हरपुर एलौथ की जोहरा परवीन द्वितीय स्थान व आयुष कुमार केराई विभूतिपुर के तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 में मोरवा की कंचन कुमारी प्रथम, ताजपुर की पायल कुमारी द्वितीय एंव बहादुरपुर समस्तीपुर के आर्यन राज तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही कक्षा 6 से 8 में विभूतिपुर के संजीत कुमार सिंह, उजियारपुर के राखी कुमारी, व मोरवा के अक्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा परिचर्चा प्रतियोगिता में दो ही प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें उमवि लखनीपुर महेशपट्टी उजियारपुर की प्रतिज्ञा कुमारी पहले स्थान पर रही वहीं विद्यापति नगर की सुप्रिया कुमारी दूसरे स्थान पर रही. शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, साधना कुमारी, ज्योति श्वेता, डोली कुमारी, शंभू कुमार सिंह, रणवीर कुमार, कुणाल कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. मौके पर मीडिया संभाग के एपीओ हरिश्चंद्र राम सहित विभिन्न विद्यालयों के नामित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है