Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग स्थित लदौरा चौक के समीप ट्रक व स्कूटी सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें एक किशोर की मौत घटना स्थल पर हो गई. मृतक की पहचान लदौरा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र 17 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे घायल की पहचान लदौरा गांव के राकेश कुमार के 17 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में बतायी गयी है. जिसे स्थानीय लोगों ने कल्याणपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के एसआई हरेंद्र तिवारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. परंतु आक्रोशित लोगों ने बड़े वाहनों के आवागमन को लेकर दिन के समय में नो एंट्री लगाने की मांग करते हुए वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, चकमहेसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना बीडीओ देवेंद्र कुमार को दी. घटना स्थल पर पहुंच बीडीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से लोगों समझाते हुए सड़क जाम समाप्त कराया. तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर पूसा की ओर भागने लगा. जिससे स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाइक सवार युवकों ने पीछा करना शुरु किया. इस बीच कल्याणपुर पुलिस ने वैनी पुलिस को सूचना दी. जिसके आधार पर पूसा रोड रेलवे फाटक के समीप ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. जहां से वैनी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है