Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक सप्ताह पहले फरार हुई किशोरी को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. बताया जाता है कि सोमवार को उसे न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया गया. हालांकि इस मामले में किशोर अभी भी फरार बताया जाता है. पुलिस का कहना है कि किशोरी दूसरे बिरादरी के किशोर के साथ फरार हो गई थी. जिसकी खोजबीन के लिए परिजनों के द्वारा भी प्रयास किया गया. किशोरी ने पुलिस को बताया कि करीब एक सप्ताह पहले वह किशोर के साथ अपने रिश्तेदार के यहां होते हुए कोलकाता तक पहुंच गई थी. इधर, पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद खोजबीन शुरू हुई तो वह पुलिस की पकड़ में आ गई है. किशोरी के बयान के बाद पुलिस कोर्ट के निर्देश की प्रतीक्षा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है