27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:महीने में दूसरी बार टेम्पो चालको ने स्टैंड संचालक के विरोध में किया हड़ताल

एक महीने में दूसरी बार स्टैंड संचालक के विरोध में टेम्पो चालकों ने हड़ताल किया है. वहीं सीओ द्वारा शनिवार को समझौते के लिये बुलाकर गायब हो जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की है.

Samastipur News: वारिसनगर : एक महीने में दूसरी बार स्टैंड संचालक के विरोध में टेम्पो चालकों ने हड़ताल किया है. वहीं सीओ द्वारा शनिवार को समझौते के लिये बुलाकर गायब हो जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की है. शनिवार की सुबह सभी टेम्पो चालको ने अपनी-अपनी गाड़ियों को प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में लगा दिया. टेम्पो चालक राजकुमार साह, प्रेम कुमार ठाकुर उर्फ फूलबाबू, लक्ष्मी महतो, मो. असगर, ओमप्रकाश साह, विमलेश महतो सहित कई दर्जन टेम्पो चालकों ने बताया कि पिछले शनिवार को अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के समक्ष टेम्पो चालक व स्टैंड संचालक के साथ बैठक हुई थी. पुनः सीओ द्वारा थाने पर बैठक हेतु शनिवार का समय निर्धारित की गई थी. चालको ने बताया कि आज सभी टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों ने स्टैंड संचालक के विरोध में सुबह से ही नर्सरी मैदान में अपनी गाड़ियों को लगाकर सीओ द्वारा बैठक का इंतजार किया गया. परन्तु उन्हें बैठक हेतु नहीं बुलाया गया. थक हारकर दोपहर बाद सभी चालक पैदल मार्च कर थाना पहुंचे व थानाध्यक्ष से बात की. इन्हें थानाध्यक्ष द्वारा तीन बजे तक इंतजार करने को कहा गया. साथ ही उसके बाद छह – सात आदमियों का प्रतिनिधिमंडल बनाकर आने की बात कही गई. आगे बताया कि पुनः तीन बजे जब थाना पर प्रतिनिधिमंडल पहुंचे तो थानाध्यक्ष कहीं अन्यंत्र चले गये. देर शाम तक सभी लोग सीओ व थानाध्यक्ष की प्रतीक्षा की परंतु कोई बात नहीं हो सकी.

– पिछले शनिवार को प्रशासन व चालक के बीच हुई थी बैठक

इधर चालकों ने बताया कि आये दिनों स्टैंड मालिक द्वारा चालकों के साथ मनमानी, नाजायज वसूली, अभद्र व्यवहार आदि की जाती रहती है. बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का नतीजा नहीं निकलता तब तक कोई भी टेक्पो या ई-रिक्शा चालक बैरियर भाड़ा नहीं देगा. दूसरी ओर स्टैंड संचालक रामानुज ठाकुर ने बताया कि टेम्पो व टोटो चालकों से निर्धारित बैरियर भाड़ा ली जाती है. इन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित से जब संपर्क की गई तो उन्होंने बताया कि समयाभाव के कारण बैठक में नहीं पहुंच सके. वहीं थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया अंचलाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कार्य व्यस्तता की जानकारी दी है. टेम्पो चालको से बात हुई है. उन्हें कमेटी बनाकर देने तथा जल्द ही समस्या के समाधान हेतु बैठक बुलाने को आश्वत कराया गया है.

बताते चले कि विगत 11 जून को भी सभी चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को बंद कर दोपहर तक हड़ताल की थी. इधर शनिवार को सुबह से शाम तक रहे इस हड़ताल से आम आवाम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लोग कोई न कोई जुगाड़ लगाकर अपने गंतव्य को आते जाते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel