Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्वयं सहायता भवन में शुक्रवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) कार्यालय का उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने किया. उदघाटन के बाद उपस्थित सदस्यों एवं आमजनों को संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि सरकार द्वारा गठित यह कमेटी प्रखंड के विकास में काफी सहायक होता है. उन्होंने सभी सदस्यों से दलगत भावना से ऊपर उठकर प्रखंड के विकास में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक पटेल, सचिव सह बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, उपाध्यक्ष सह पंसस दीपक साह, सदस्य मनोज कुमार, रामाशीष महतो, तरूण कुमार सिंह, मनोज कुमार,चांदनी देवी, मो. कामरान, अयोध्या पंडित,शिवाजी प्रसाद, संजीत सहनी, मणिशंकर चौधरी थे. समिति सदस्यों के अलावे जदयू के प्रांतीय नेता महेश्वर प्रसाद सिंह, राम बहादुर सिंह,रामबाबू राय, रामनारायण सिंह सत्यनाराय राय थे. प्रखंड प्रमुख ने नवगठित समिति के पदधारकों एवं सदस्यों को सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामाशीष महतो कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है