Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के दिवंगत पूर्व मुखिया हरिवंश सिंह उर्फ भूटान नरेश की सोमवार को अंतिम यात्रा निकाली गई. इसमें पंचायत सहित क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए. पूर्व मुखिया के पार्थिव शरीर को सजेधजे वाहन में रखकर लोगों के दर्शनार्थ पूरे पंचायत में भ्रमण कराया गया. जहां लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. गंगा के सुल्तानपुर घाट पर धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक उनकी अंत्येष्टि की गई. मौके पर विधायक राजेश कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह, मुखिया प्रिंस सिंह, पिंकू सिंह, केतन सिंह, कामो सिंह, राज कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह, सोनू सिंह सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है