Samastipur News:मोरवा: हलई थाना क्षेत्र की पंचायत से एक प्रेमी युगल के घर से फरार होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही युवती के घर में कोहराम मच गया. घर वालों ने जमकर हंगामा मचाते हुए युवक के घर वालों पर युवती को बरामद करने को लेकर दबाव बनाया. इस बाबत पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. प्रेमी युगल के शादी की तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों के बरामदगी के बाद ही सारे मामलों का खुलासा हो पाएगा. बताया जाता है कि उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली एक युवती अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी.
– घर वालों ने काटा जमकर बवाल, दर्ज कराई गई प्राथमिकी
इसकी जानकारी घरवालों को मिली तो युवक के घर वालों पर दबाव बनाए जाने लगा. इसी क्रम में एक दो युवकों की पिटाई भी हुई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. इस क्रम में बताया गया कि एक पंचायत का भी आयोजन किया गया. जिसमें युवक के माता के साथ बदसलूकी करने का भी प्रयास किया गया. यह सब मामला चल ही रहा था कि प्रेमी युगल का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया, जिसमें युवती ने कहा ही कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली है और शादी रचाई है. किसी को इससे एतराज नहीं होनी चाहिये. लेकिन घर वालों के द्वारा इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. मोबाइल लोकेशन के जरिए प्रेमी युगल के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है