मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के भदैया में गुरुवार को एक ऋणी का घर सील करने पहुंचे, किंतु इन्हें बैरंग लौटना पड़ा. बैंक अधिकारियों ने बताया कि आईडीबीआई की शाखा से शिवचंद्र सहनी ने 10 साल पहले घर की जमीन एक कट्ठा दस धुर रखकर 11 लाख रुपये का ऋण लिया था. इनमें से ब्याज व ऋण की कुछ राशि लौटा भी गई थी. किंतु ऋण की राशि नियमित रूप से बैंक के द्वारा जमा करने का निर्देश जारी किया गया तो ऋणी ने लंबे अंतराल तक कोई राशि जमा नहीं की.राशि जमा करने के लिए बैंक से कई बार ऋणी को नोटिस भी जारी किया गया था. लंबे समय तक ऋण अदायगी की राशि जब बैंक में जमा नहीं की गई तो कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते घर को सील करने की अनुमति जिलाधिकारी से मांगी गई. डीएम के निर्देश पर घर के सील की प्रक्रिया को पूर्ण करने के सीओ को बतौर मजिस्ट्रेट का दायित्व दिया गया. बताया जाता है कि ऋणी ने जमीन का जो दस्तावेज बैंक के पास जमा किया उसका खाता खेसरा वर्तमान घर से पीछे का है. इसे लेकर सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने बैंक अधिकारियों को जमीन की मापी कराकर चिह्नित करने की बात कही. परिणामस्वरूप घर के सील की प्रक्रिया अधूरी रह गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है