Samastipur News:मोरवा : मोरवा दक्षिणी पंचायत के खेदुटांड़ विद्यालय के पोखर के किनारे मिली अमरजीत राय के बेटे प्रिंस के चिता की आग अब ठंडी हो चुकी है. आंसू बहने वाली आगंतुक अपने घरों को जा चुके हैं. आसपास के लोग अब इस घटना को भूलने भी लगे हैं. लेकिन प्रिंस की क्षत-विक्षत लाश आज भी परिजनों की नजरों के सामने घूम रहा है. 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मौत पर सस्पेंस कायम होने की बात बताई जा रही है. हत्या कांड को लेकर वरीय अधिकारियों के द्वारा परिजनों के द्वारा गुहार लगाई गई है लेकिन अब तक पीडित परिवार को न्याय मिलना बाकी है. परिजनों का कहना है कि वरीय अधिकारी की निष्पक्ष जांच में सब कुछ खुलकर सामने आ जायेगा. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. घर में घटना को लेकर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई लोगों को हजम नहीं हो रहा है कि आखिर पुलिस निर्दोष को क्यों फंसा रही है. हत्यारे ने प्रिंस की जीभ काटी, हाथ की तीन उंगलियां काटी. फिर सर धर से अलग किया. इस साजिश के पीछे किसका हाथ है. क्यों इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. इसका खुलासा होने अभी बाकी है. पुलिस के द्वारा अब तक की जो भी कार्रवाई की गई उसे पर पीड़ित परिवार असहमति जता रहा है. बताते चलें कि पन्द्रह दिन पहले खेदूटांड़ में रात्रि को क्रिकेट का मैच चल रहा था. मैच देखने वाले लोगों की भीड़ जुटी थी. इसी मैच का आनंद लेने के लिए प्रिंस आया था. इधर, मैच चल रहा था और उधर एक मासूम का कत्ल हो रहा था. जिसकी चीख कोलाहल के बीच दब कर रह गई. पीड़ित परिजन द्वारा 10 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई. लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा एवं मोबिन की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का पर्दाफाश होने की बात बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है