27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआईआर के खिलाफ जगह-जगह चक्का जाम, दुकानें करायी बंद

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के विरोध में बिहार बंद का जिले में मिला जुला असर दिखा.

फोटो संख्या : 23 धरना पर बैठे विधायक फोटो संख्या : 24 सड़क जाम करते महागठबंधन कार्यकर्ता फोटो संख्या : 25 जाम में फंसी गाड़ियां फोटो संख्या : 26 सुरक्षा को लेकर मुस्तैद जवान प्रतिनिधि, समस्तीपुर : बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 के विरोध में बिहार बंद का जिले में मिला जुला असर दिखा. सुबह से ही महागबंधन कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये. जगह-जगह चक्का जाम किया गया. शहर में दुकानें बंद करायी गयी. शहर के आवेरब्रिज के पास समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर महागठबंधन कार्यकर्ता सड़क पर धरना पर बैठ गये. जगह-जगह सड़क जाम के कारण आवाजाही ठप रही. आम लोगों को सड़क जाम के कारण परेशानी हुई. राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद विरोध प्रदर्शन में महागबंधन के सभी घटक दल शामिल हुए. शहर में जुलूस निकाल कर शहर को बंद कराया गया. समस्तीपुर- दरंंभगा मुख्य पथ को सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक तकरीबन 05 घंटे जाम रखा गया. बाद में सदर एसडीओ दिलीप कुमार के पहल पर जाम समाप्त हुआ. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा भी हुई. मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो, भाकपा माले जिला मंत्री प्रो. उमेश कुमार, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, वीआईपी जिलाध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू ने संयुक्त रूप से कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के अपने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के जरिए प्रवासियों, दलितों, महादलितों और गरीब मतदाताओं से मताधिकार छीन रहा है. मौके पर राजद प्रधान महासचिव विपीन सहनी,वरीय राजद नेता प्रेम प्रकाश शर्मा, राजद नेता सत्यविन्द पासवान, संजीव कुमार राय, राकेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे. इधर महिला राजद जिलाध्यक्ष पिंकी राय के नेतृत्व में धरमपुर चौक सड़क जाम किया गया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र के नेतृत्व में बाजार बंद कराने के बाद सड़क जाम किया गया. मौके पर रविशंकर सिंह, चंद्रशेखर राय, राजा पासवान, रीता,पासवान, आदित्य कुमार, दीपक कुमार, दीपा कुमारी, सुनीता देवी, ममता देवी, खुशबू देवी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक, किसान मोर्चा,खेत मजदूर ने चार संशोधित श्रम कानून रद्द करने आदि मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय समक्ष सड़क जाम किया गया. जाम जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह मनोज कुमार गुप्ता, रामाश्रय महतो, रामप्रकाश यादव उपेन्द्र राय आदि ने भाग लिया. वहीं जिले के तमाम दवा एवं विक्रम प्रतिनिधियों ने बीएसएसआर यूनियन के बैनर तले हड़ताल में शामिल हुये. दवा और विक्रय प्रतिनिधि धर्मपुर चौक स्थित यूनियन कार्यालय पर एकत्रित होकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव विश्वनाथ राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel