Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर वार्ड 3 में आपसी विवाद को लेकर एक विवाहिता के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता के बयान पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में अजय सहनी की पत्नी रीता देवी ने कहा है कि सोमवार की सुबह गांव के ही कतिपय लोग उनके स्बेस्टस के बने घर को तोड़ दिया. इसका विरोध करने पर हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के दौरान बीच-बचाव को आयी उनकी सास समेत तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये. आरोपित लोगों में स्व. दिलीप सहनी के पुत्र मनीष कुमार सहनी,स्व. रामचंद्र सहनी के पुत्र सुरेंद्र सहनी एवं रामदयाल सहनी के पुत्र संजय सहनी के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है