22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:हथियार के साथ तीन शातिर गिरफ्तार, एक निरुद्ध

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.

Samastipur News:समस्तीपुर: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है. गिरफ्तार हुए आरोपितों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला निवासी समीर चौधरी के पुत्र रुपेश कुमार चौधरी, संजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ गोलू, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाधी निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ लक्ष्मी के रुप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 3 कारतूस, 3 मोबाइल, 1 स्कूटी, 10 लीटर स्प्रीट, 1.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुसरीघरारी इलाके में पुलिस द्वारा रात्री गश्ती के दौरान फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में शनिवार रात हरपुर एलौथ स्थित मोहनपुर पुल के समीप पुलिस ने संदेह के आधार पर एक स्कूटी सवार दो व्यक्ति को रोका. जांच के दौरान दोनों के पास से 1 पिस्टल, 3 कारतूस, 3 मोबाइल, और स्कूटी में छिपाकर रखी गयी 10 लीटर स्प्रीट, 1.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनाें को पकड़ लिया और वाहन भी जब्त कर लिया.

– पकड़े गए आरोपित के पास से 2 पिस्टल, 3 कारतूस, 3 मोबाइल, 1 स्कूटी, 10 लीटर स्प्रीट, 1.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि गांव के ही नवीन सिंह ने उसे 2 पिस्टल और कारतूस दिया गया था. इसमें 1 पिस्टल अभिषेक उर्फ लक्ष्मी और विकास उर्फ गोलू के पास है. जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर अभिषेक उर्फ लक्ष्मी और विकास उर्फ गोलू को 1 पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उक्त सभी आरोपितों ने पूर्व के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इसमें पकड़े गए एक आरोपित का पूर्व में दो पिस्टल के साथ इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के सक्रिय सदस्य है. जो क्षेत्र में चोरी छिपे शराब के अवैध धंधा संचालित कर रहा है. गिरोह का सरगना फतेहपुर बाला गांव के रुपेश चौधरी और नवीन सिंह है. उक्त दोनों आरोपितों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार रुपेश चाैधरी मुसरीघरारी और नगर थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट और शराब कांड के 8 मामलों में वांछित रह चुका है. वहीं नवीन सिंह के विरुद्ध भी कई मामले दर्ज हैं. वह फरार है. पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिन कांडों पर आरोपित जमानत पर रिहा हुए है, उस कांडों में जमानत रद्दीकरण की कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, पुअनि रंगलाल साह, विनोद कुमार, पिंकी कुमारी, सिपाही कमलेश कुमार, बबलू पासवान, गृहरक्षक शशि भूषण, रामविलास चौधरी समेत सशस्त्र बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel