Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में बीडीओ मनोज कुमार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नूतन कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत सचिवों को उनके कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देना और उन्हें बेहतर ढंग से काम करने के लिए प्रशिक्षित करना है. यह प्रशिक्षण पंचायत सचिवों को उनके काम को बेहतर ढंग से करने और सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करेगा. पंचायत सचिवों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. उन्हें इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशिक्षित किया गया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण पंचायत सचिवों को समुदाय के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने में मदद करेगा. प्रशिक्षण पंचायत प्रणाली को मजबूत करने और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. मौके पर पंचायत सचिव अमित कुमार, शैलेश कुमार, विपुल चंद्र, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है