Samastipur News:समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर स्टेशन सहित रेलखंड को समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल करने का फैसला परिचालन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. परिचालन से जुड़े जानकारों की मानें तो यह फैसला काफी मददगार साबित होगा. ट्रेनों के ससमय समस्तीपुर आगमन को लेकर. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब समस्तीपुर रेल मंडल नारायणपुर अनंत के पास ब्लॉक के कार्य के बाद भी ट्रेनों को अपने अनुसार नियंत्रित करते हुए समस्तीपुर लेकर आ पायेगा. एक साथ एक रूट की ट्रेन छोड़ने की समस्या खत्म होगी. वहीं अपने रेल मंडल के स्टेशनों को ट्रेनों को पासिंग जैसी समस्याएं भी खत्म होगी. समस्तीपुर-उजियारपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेन और समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को एक-एक करके प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा. ऐसे में दो रूट की ट्रेन एक बार में मिलने से ट्रेनों के आउटसाइड होने की समस्या नहीं के बराबर आयेगी. इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या 6 व 7 पर भी ट्रेनों की आवाजाही खुलकर समस्तीपुर रेल मंडल के पास रह पायेगी. इसके साथ ही कर्पूरीग्राम स्टेशन के साथ ही नारायणपुर अनंत गुड्स शेड मिलने से समस्तीपुर रेल मंडल के आय में काफी बढ़ोतरी होगी. दोनों स्टेशन आय के मामले में काफी महत्वपूर्ण हैं. विगत दिनों ही मुजफ्फरपुर जंक्शन का पार्किंग लोट 1.44 करोड़ में बिका है. ऐसे में आय के मामले में यह महत्वपूर्ण स्टेशन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है