Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 322 पर तिसवारा गांव के निकट शनिवार की रात एक पाकड़ पेड़ अकस्मात धराशायी हो गया. नतीजतन इस गांव में जहां विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. वहीं एनएच 322 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहन चालक दूसरे मार्ग से वाहनों को निकालते देखे गये. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना के 12 घंटे बाद पुलिस ने सड़क पर गिरे पेड़ को टुकड़ों में कटवा कर यातायात चालू कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है