कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पुल संख्या 32 कोयला कुंड गांव के समीप पवन एक्सप्रेस से मुंबई से दरभंगा जाने के क्रम में बुधवार की रात युवक की पुल के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कंनौन गांव निवासी स्व. सीताराम झा पुत्र 44 वर्षीय नवीन झा के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस की ओर से एसआई संतोष कुमार रेल पुलिस के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर तहकीकात के क्रम में परिजनों को सूचित किया. प्रभारी अपर थानाध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने पंचनामा बना कर परिजनों को शव सौंप दिया. इधर, थाना क्षेत्र के तारा चौक पर कल्याणपुर से पूसा की ओर जा रही कार ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंचे एसआई वत्स राहुल राज हंसा व शंभु कुमार सिंह ने घायलों को इलाज के लिए कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. समस्तीपुर ले जाने के क्रम में रस्ते में एक युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत मोरो थाना क्षेत्र के गढ़ टोला मोरो गांव निवासी 42 वर्षीय सकल बैठा के पुत्र अशोक बैठा के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की गंभीर स्थिति में इलाज जारी होने की बात कही. जिसकी पहचान मृतक के साढू चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव निवासी उपेंद्र बैठा के पुत्र अशोक बैठा के रूप हुई है. जिसका गंभीर परिस्थितियों में इलाज जारी है. दोनों गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. दूसरी ओर चकमेहसी थाना क्षेत्र में दुर्घटना व मारपीट के मामले में पांच लोग जख्मी हो गये. इसमें एक की पहचान नहीं हो पायी है. घायलों में फुलहारा गांव निवासी कंचन कुमारी, मालीनगर निवासी रामनाथ पासवान एवं किशन कुमार मालीपुर के विपिन कुमार शामिल हैं. प्रभारी डॉ हैदर का बताना है कि सभी को प्रारंभिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है