Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर कार्यरत 100 से अधिक कुलियों को कोरोना से पहले से ही वर्दी भत्ता मिलना बंद है. ऐसे में कुलियों को काफी समस्याएं आ रही है. इस बाबत जंक्शन पर कार्य तो कुली संघ से अशोक कुमार ने बताया कि बढ़ती महंगाई के बाद भी वर्दी भत्ता बंद होने के कारण काफी समस्या आ रही है. अधिकारियों का कहना था कि जहां रेल कर्मचारी को भी पहले वर्दी मुहैया कराया जाता था. ऐसे में कुलियों को भी वर्दी भत्ता मिलता था. हालांकि बाद में रेलवे ने नियम बदलते हुए रेलवे कर्मचारियों को वर्दी के बदले 5000 वर्दी भत्ता अलाउंस के तौर पर देने लग गई जो की राशि बैंक खाते के माध्यम से ही ट्रांसफर होती है. वहीं कुलियों की राशि इस समय से ही बंद हो गई. कुलियों के अब बैंक खाता नहीं रहने के कारण नियमों में बदलाव तो हुआ मगर कुली इसमें पीछे छूट गये. ऐसे में कर्मचारियों को तो भत्ता मिल रहा है लेकिन कुली की वर्दी भत्ता काफी सालों से बंद पड़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है