Samastipur News: समस्तीपुर : बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह तखत श्री हरिमंदिर पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह लक्खा सोमवार को समस्तीपुर गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर माथा टेका. गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. सिख समुदाय के लोगों से बातचीत की. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के साथ पूर्वी भारत के गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रमुख सूरज सिंह नलवा, जसपाल सिंह, तेजेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, मनीष सिंह सोढ़ी मौजूद थे. इस मौके पर संगत को संबोधित करते हुए लक्खा ने बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. इसके उपरांत गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सदस्यों सरदार पपीन्दर सिंह, हरजीत सिंह, परमजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, तरविंदर सिंह ने सिरोपा और बुके देकर लक्खा के साथ सदस्यों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है