Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा भगवतीपुर निवासी जदयू कार्यकर्ता मनोज कुमार महतो पर हुई गोलीबारी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. विदित तो हो कि पिछले मंगलवार की शाम हरिताजपुर से अपने चार पहिया वाहन पर लौट रहे जदयू कार्यकर्ता के घर से 50 मीटर पूर्व ही एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवर टेक कर वाहन से उतारकर गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी थी. जदयू नेता की पुकार सुनकर ग्रामीणों की जुटती भीड़ देखकर अपराधी फायरिंग करते हुए सभी भाग गये. मनोज कुमार मास्टर द्वारा भाग कर जान बचाई थी. पिस्तौल की गोली सुबह बाल-बाल बच गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने मौके पर पहुंच कर गोली का खोखा भी बरामद किया था. इसके साथ में भागते हुए अपराधियों की तस्वीर भी दी गई थी. थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर तस्वीर की पहचान शुरू कर दी गई थी. घटना के 6 दिन बाद तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने एवं जदयू नेता पर हुई फायरिंग से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार के अनुसार अपराधियों की पहचान के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिये जाने की जानकारी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है