Samastipur News:समस्तीपुर : सगासा समन्वय संघर्ष समिति बिहार के बैनर तले 9 वें दिन भी आवास सहायकों का हड़ताल जारी रहा. इससे पूर्व मंगलवार की देर शाम आवास सहायकों ने मांगों के समर्थन में कैंडल मार्च भी निकाला था. विदित हो कि आवास सहायक 17 जून 2025 से हड़ताल पर हैं. कामगाज ठप है. बुधवार को जिला मंत्री अनिल कुमार और अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में आवास सहायकों ने महासंघ स्थल पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुये जिलामंत्री अनिल कुमार ने कहा कि हमारा आंदोलन सही दिशा में है. राज्य के तमाम जिले में हम सभी आवास कर्मी हड़ताल पर हैं. वर्तमान सरकार कर्मचारी विरोधी एवं जन विरोधी है. सरकार अपनी हटधर्मिता पर कायम है. सरकार नहीं चाहती है कि आमजनों को सही तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. हम अल्प वेतन भोगी संविदा पर कार्यरत कर्मी हैं. हम सरकार से समान काम के बदले समान वेतन एवं योग्यता के अनुसार वेतन की मांग करते हैं. जब तक हमसे सम्मानजनक समझौता सरकार नहीं करेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने आवास कर्मियों के हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार अविलंब आवास कर्मियों से वार्ता करवाने का काम करें. राज्य के सभी कर्मचारी एक वृहत्तर एकता के साथ समान काम के बदले समान वेतन O ओपीएस आदि के सवालों पर आंदोलन पर उतरेंगे. आंदोलन के दसवे दिन 26 जून 2025 से 28 जून 2025 तक राज्य के सभी जिलों से आवास सहायक पटना पहुंचकर धरना सत्याग्रह करेंगे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन पर डटे रहेंगे. धरना में सैंकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रखंडों से साथियों ने भाग लिया जिसमें जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, जिला संरक्षक मयंक दीक्षित, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, जिला महासचिव प्रवीण कुमार झा, आसिफ इकबाल, अविनाश कुमार, बबलू कुमार, राजेश कुमार, जय मूरत कुमार, रजनीश कुमार, आवास पर्यवेक्षक जैकी आनंद, प्रभात कुमार, गोरेलाल, लेखपाल रोशन कुमार, प्रभात कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है