Samastipur News:शिवाजीनगर : मैना नाग पंचमी को लेकर प्रखंड के करियन सहित विभिन्न गांव के गहबरों में उत्साह के साथ लोगों ने नाग देवता का पूजा की. भगत रामजतन पासवान ढोल, मनेरिया व झाल के साथ लोक गीत गाकर गांव के पोखर में स्नान कर सभी मंदिरों में जाकर माथा टेक करियन गहबर में स्थापित देवी-देवताओं का पूजा-अर्चना की. भक्त गहबर स्थान पहुंच कर दूध, लावा व झांप चढ़ा कर सुख-शांति की मन्नतें मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है