24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanchita Basu ने प्रभात खबर से स्पेशल बातचीत में की ‘First Day First Show’की बातें, साउथ की अनुभव की साझा

अपनी पहली फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' के प्रमोशन को लेकर संचिता वासु ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत की. इस दौरान साउथ की अनुभव भी साझा की. साथ ही कही कि ऐसी फिल्में करुंगी जिससे सोसाइटी में सिर ऊंचा कर चल सकूं.

भागलपुर. तिलकामांझी हनुमानपथ निवासी व टिकटॉक स्टार संचिता वासु की तेलगु भाषा में पहली टॉलीवुड फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन को लेकर संचिता वासु ने बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि तीन सितंबर को रिलीज हुई फिल्म सुपर हिट की तरफ बढ़ रही है. संचिता ने कहा कि कॉमेडी पर आधारित इस फिल्म में मैंने सीनू नामक एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल किया है. वह साउथ फिल्म के सुपर स्टार पवन कल्याण की फैन है. पवन कल्याण की फिल्म कुशी को फर्स्ट डे फर्स्ट शो में देखने के लिये मैंने फिल्म के हीरो श्रीकांत रेड्डी यानी लाया को टिकट बुक करने को कहती हूं. टिकट बुकिंग को लेकर हीरो को हुई परेशानी ही इस फिल्म की मुख्य स्टोरी है.

‘अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो हिंदी फिल्मों में काम करुंगी’

संचिता ने बताया कि उन्हें अन्य फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. ऐसी फिल्म में काम करुंगी जिससे मैं अपने सोसाइटी में सिर को ऊंचा करके चल सकूं. उन्होंने बताया कि अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी तो हिंदी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम करुंगी. संचिता ने बताया कि शूटिंग के दौरान बिहार को लेकर कोई भेदभाव नहीं दिखा. शूटिंग स्टाफ से काफी सम्मान मिला. संचिता ने बताया कि फिल्म से पहले टिकटॉक पर धीरे धीरे मेरे वीडियो को खूब पसंद किया गया. बाद में सहरसा के कास्टिंग डायरेक्टर नवनीत झा व साउथ के अरुणदीप ने फिल्म में ऑफर दिया. वहीं लुक टेस्ट के लिए हैदराबाद बुलाया.

मुझे तेलगु का एक-एक डायलॉग समझाया

संचिता ने बताया कि तेलगु मूवी को लेकर काफी नर्वस थी. टिकटॉक वीडियो में मैं सिर्फ लिप्सिंग करती थी. लेकिन फिल्म में संवाद की प्रमुखता रहती है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो की पूरी टीम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने मुझे तेलगु का एक-एक डायलॉग समझाया गया. मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. जब से मैंने टिकटॉक पर अपना वीडियो पोस्ट करना शुरू किया, मां व पिताजी का खूब सपोर्ट मिला. उन्होंने बताया कि टिकटॉक बैन होने के बाद स्नैक एप पर वीडियो बनाया. यह चाइनीज एप भी बैन हो गया है. इस समय रील्स पर लोग शॉर्ट वीडियो अपलोड कर रहे हैं. सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम रील्स पर लोग अपना वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

भागलपुर की बेटियों को दिया संदेश

भागलपुर के युवा समेत बेटियां को कहती हूं कि हर तरह के कॅरियर में अच्छाई-बुराई रहती है. लेकिन सिर्फ अच्छाइयों को चुनकर अौर माता-पिता के सपोर्ट से आगे बढ़ने के बाद कोई परेशानी नहीं है. आप अच्छे हैं तो यह लाइन खराब नहीं है. माता-पिता अपनी बेटियों को फिल्म लाइन में नहीं भेजते थे. मेरे मम्मी-पापा ने मेरा हौसला बढ़ाया.

संचिता के नाम से कैसे जुड़ा वासु

संचिता ने बताया कि मेरा टाइटल वासु है. इसमें मेरे मम्मी पापा के नाम का फर्स्ट लेटर है. मेरी मम्मी का नाम वीणा राय व पिता का नाम सुलेेंद्र यादव है. मुझे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. मैंने कुछ ऐसा सीखा नहीं है. टिकटॉक वीडियो बनाते समय काफी अनुभव मिला है. वीडियो मेरी मम्मी ही बनाती थी. मां वीणा राय ने बताया कि वह नेशनल एथलीट रह चुकी है. संचिता का जन्म भागलपुर में ही हुआ. फिलहाल माउंट कार्मेल स्कूल में 12वीं विज्ञान विषय की छात्रा है. बचपन में संचिता ने प्ले स्कूल के दौरान डांस सीखा. 2019 में टिकटॉक पर वीडियो डालना शुरू किया. पहले मैंने ऐसा करने से मना किया था. पिता का मन था बेटी आइएएस ऑफिसर बने, मैं चाहती थी संचिता डॉक्टर बने. संचिता के पापा सुलेंद्र यादव ने बताया कि वह मूल रूप से सहरसा के महादेव मंठ के सलखुआ गांव के निवासी है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel