24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : ऑपरेशन से 10 मरीजों को मिली आंखों की रोशनी

Saran News : तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वावधान में रविवार को शहर में एक विशेष शिविर का आयोजन कर 10 जरूरतमंद नेत्र रोगियों का मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया.

छपरा. अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वावधान में रविवार को शहर में एक विशेष शिविर का आयोजन कर 10 जरूरतमंद नेत्र रोगियों का मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. यह ऑपरेशन आई केयर सेंटर में बिहार के मशहूर नेत्र चिकित्सक एवं जिला 322 ई ( पूरा बिहार एवं झारखंड का कुछ हिस्सा) के पूर्व जिलापाल लायन डॉक्टर एसके पाण्डेय के द्वारा अत्याधुनिक तकनीक फेको विधि से किया गया. इस शिविर का उद्धाटन शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ एके त्रिपाठी, लायन डॉक्टर संतोष कुमार पांडेय एवं लायन सीमा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डॉक्टर एसके पाण्डेय ने बताया कि आने वाले दिनों में 100 असहाय मोतियाबिंद के रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि छपरा में 11 लायंस क्लब हैं और सभी क्लब के बैनर के नीचे 10-10 मोतियाबिन्द के रोगियों का आने वाले दिनों में मुफ्त ऑपरेशन किया जायगा. इस ऑपरेशन के पश्चात सभी रोगियों को मुफ्त दवाओं के साथ अल्पाहार भी दिया गया. नेत्र ज्योति अपने वाले लोगों ने लायंस क्लब छपरा सारण के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की. उन्होंने कहा कि अब दुनिया को देखने में आसानी होगी. रमा देवी, ध्रुपति देवी, रामेश्वर प्रसाद,आशा देवी, समित्री देवी, सुकाई राय,कामेश्वर राय,महमद इरफान, राशिदा खातून, हरेंद्र सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए लायंस के प्रति हृदय से आभार भी जताया. इस शिविर को सफल बनाने में 322 ई की इस रीजन की चेयरपर्सन लायन सीमा पाण्डेय, डॉ एसके पांडेय, शैलेन्द्र कुमार, बीरेन्द्र नाथ गुप्ता, अजय सिन्हा, सुनील कुमार, राजकुमार सिंह, दिलीप चौरसिया, डॉ एसएस पांडेय, साकेत,बासुदेव, नारायण पांडेय के साथ ही आई केयर सेंटर के सभी सहयोगियों ने भरपूर सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel