इसुआपुर. प्रखंड के इसुआपुर के शामपुर गांव में नव युवक पूजा समिति के बैनर तले शिव मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम का शुरुआत मंगलवार को हुआ. इस अवसर इस पर पंडित वशिष्ठ नारायण पांडे एवं नागेंद्र चौबे के मंत्र उच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया. वही यज्ञ में जजमान के रूप में पप्पू कुमार ठाकुर तथा उनकी पत्नी सविता देवी ने यज्ञ का संकल्प लिया इसके पूर्व 251 महिला तथा कन्याओं ने हाथ में कलश लेकर हाथी, घोड़े, डीजे-बाजे के साथ एक जुलूस के रूप में तीन किलोमीटर पैदल चलकर जलभरी के लिए गांव के पश्चिम शामपुर सीवदेयरी ब्रह्मस्थान परिसर स्थित तालाब से जलभरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां शुद्ध जल से अष्टयाम का शुरूआत किया गया. जुलूस का नेतृत्व जिला पार्षद छबिनाथ सिंह, पूर्व मुखिया प्रत्याशी रेणु तिवारी, गोपाल चतुर्वेदी, रंजय तिवारी ,अनिल तिवारी, जनमेजय तिवारी, जयप्रका महतो, सुनील कुमार दुबे, शैलेश साह, संदीप कुमार साह, मिश्रीलाल साह, सोनू कुमार भगत, जयप्रकाश महतो ,धर्मेंद्र शर्मा ,धनवीर शर्मा, महेश शर्मा, दिनेश भगत, मनजीत भगत ,शंकर कुमार ठाकुर, रितिक शर्मा, अभिषेक कुमार साह दीपक ठाकुर आदि ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है