सोनपुर. पंजाब नेशनल बैंक के तत्वावधान में सोनपुर के मंडल रेलवे अस्पताल के समीप स्थित सामुदायिक भवन में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विशेष रूप से किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों को समर्पित था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक आदित्य नाथ दास उपस्थित रहे. उनके साथ मंडल प्रमुख कुंदन श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक मिथलेश कुमार, चन्द्रादित्य, गरिमा सिंह, अशीम सिन्हा वरिष्ठ प्रबंधक, प्रतीक कुमार वरिष्ठ कृषि प्रबंधक व जीविका की क्षेत्रीय समन्वयक अंकु प्रिया भी शामिल रहीं. इस अवसर पर कुल 34 करोड़ मूल्य के 150 कृषि ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये. इसमें एसएचजी लोन, लेयर फार्मिंग, पीएमएफएमइ, लखपति दीदी योजना, पीएमइजीपी और पोल्ट्री ऋण शामिल थे. ये ऋण सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों के लाभार्थियों को प्रदान किये गये. मुख्य अतिथि आदित्य नाथ दास ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत मिलने वाले ऋणों के प्रभावी उपयोग और उसके सामाजिक-आर्थिक लाभों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने जीविका दीदियों को साइबर फ्रॉड और फर्जी कॉल्स से सावधान रहने की भी सलाह दी. कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण के महत्व और इसके समयबद्ध निष्पादन की चर्चा प्रमुखता से हुई. अंकु प्रिया ने पीएनबी को जीविका ऋणों को समय पर निष्पादित करने के लिए धन्यवाद दिया. स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी रही आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम में मुफ्त स्वास्थ्य जांच सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी, जिसका लाभ बड़ी संख्या में ग्रामीणों और महिलाओं ने उठाया. यह आयोजन न केवल वित्तीय समावेशन की दिशा में एक सशक्त प्रयास था, बल्कि बैंक और ग्रामीण समुदाय के बीच भरोसे को और मजबूत करने वाला कदम भी साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है