नगरा. अपने काम के प्रति निष्ठा और ईमानदारी दिखाने वाले नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन समेत 16 अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने सम्मानित किया है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि सभी को बेहतर काम के लिए प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. एसपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी ईमानदारी से जनता की सेवा करते हैं. उन्हें सम्मान देना जरूरी है. इससे उनका मनोबल बढ़ता है और दूसरे पुलिसकर्मियों को भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है. वहीं नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लूट, अवैध हथियार में अपराधियों को गिरफ्तार करने की भूमिका सहित अन्य घटना और समय-समय पर चलाए गये अभियान में अच्छी भूमिका निभाने के लिए यह सम्मान मिला है. यहां बताते चले कि प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन समेत अन्य 16 थानाध्यक्ष को यह सम्मान क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने, लूट की घटनाओं का सफलतापूर्वक उद्भेदन करने, अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने, तथा समय-समय पर चलाये गये विशेष अभियानों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है