मांझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर अली की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में प्रखंड स्तर की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, हर घर नल-जल योजना, पशुपालन, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गहन चर्चा हुई. 20 सूत्री अध्यक्ष ने अधिकारियों को सरकारी नियमों के अनुरूप कार्य करने की सख्त हिदायत दी और कहा कि जनता से जुड़ी योजनाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, आरओ रोजी कुमारी, प्रखंड प्रमुख कमला देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रभुनाथ महतो, राजीव कुमार सिंह, मोहम्मद हसनैन अंसारी, विरेश कुमार मौर्य, कविता देवी, रविंद्र कुमार बिंद, त्रिलोकी सिंह, अदित्य दुबे सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है