22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : महादलित विशेष शिविर में अभी तक 22,885 मामलों का हुआ निबटारा

Saran News : सारण में महादली टोलो में लगाये जा रहे विकास शिविरों का शानदार फलाफल सामने आ रहा है.

छपरा. सारण में महादली टोलो में लगाये जा रहे विकास शिविरों का शानदार फलाफल सामने आ रहा है. एक तरफ जहां काफी संख्या में लोग अपनी शिकायतें कर रहे हैं, वही बड़े ही तेजी से आवेदनों का निबटारा भी हो रहा है. शनिवार को उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगाये जा रहे विशेष शिविर से पूर्व एवं शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की. इसमें कई आश्चर्यजनक तथ्य सामने आये.

पेंडिंग समस्याओं का निबटारा करने का आदेश

जिला में अभी तक आयोजित विशेष शिविरों में विभिन्न सेवाओं या योजनाओं से संबंधित 61419 आवेदन प्राप्त हुये हैं. इनमें से 22885 आवेदनों का निष्पादन अद्यतन किया गया है. उपविकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा.

महिला संवाद में आये 14524 आवेदन

महिला संवाद के क्रम में अद्यतन 14524 आकांक्षाओं को संकलित किया गया है. इनमें से 3852 आकांक्षाओं की मैपिंग की गयी है. शेष प्राप्त आकांक्षाओं की मैपिंग दो दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निर्देश सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को दिया गया. मैपिंग के माध्यम से कौन सी आकांक्षा किस विभाग से संबंधित है, उसको पोर्टल में मार्क किया जाता है. उसके बाद संबंधित विभाग के स्तर से उसके क्रियान्वयन हेतु नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel