23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में 24 फीसदी परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Saran News : सारण में सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में 24 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. हर चरण में इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है.

छपरा. सारण में सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में 24 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. हर चरण में इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है. सबसे बड़ी बात है कि परीक्षा में मुन्ना भाइयों की एक नहीं चल रही है. शायद यही कारण है कि यहां अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़ों को देखे तो चौथे चरण की परीक्षा में 9094 परीक्षार्थियों को आमंत्रित किया गया था लेकिन 6977 परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह 2117 अनुपस्थित रहे. प्रतिशत में यह 24 फ़ीसदी हो रहा है. डीएम और एसपी ने बुधवार को भी केंद्रों का किया निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद के तहत चौथे चरण के आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पल-पल की स्थिति की मॉनीटरिंग करते दिखे. उनके निर्देश पर जिले के सभी बड़े पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. छपरा नगर निगम अंतर्गत बी सेमिनरी, गर्ल्स स्कूल, जिला स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, न्यू एएनडी, पब्लिक स्कूल, भिखारी चौक सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel