मांझी. मांझी-एकमा मुख्य मार्ग पर नरपलिया बाजार स्थित न्यू धीरज टेलकम मोबाइल दुकान में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार चार अपराधी दुकान में घुसे और पिस्टल के बल पर मोबाइल विक्रेता से ₹3.25 लाख रुपये लूट लिये. साथ ही, दुकान में मौजूद एक महिला ग्राहक से ₹5,000 नकद भी लूट लिये. घटना के दौरान दुकान के मालिक प्रताप सिंह ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य हथियार लहराते हुए एकमा की ओर भाग निकले. पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल और बाइक के साथ पकड़ा : सूचना मिलते ही मांझी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गिरफ्तार अपराधी को अपनी हिरासत में ले लिया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, चार कारतूस और एक बाइक बरामद की गयी. घायल स्थिति में पकड़े गये अपराधी को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वारदात की सूचना मिलते ही सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और दुकान संचालक प्रताप सिंह, चकिया निवासी ग्राहक दिनेश मांझी और उनकी पत्नी कौशल्या देवी से पूछताछ की. एसएसपी ने सदर एसडीपीओ द्वारिका कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश झा, दाउदपुर की थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी, और एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार को जल्द से जल्द बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है. इससे तीनों फरार अपराधियों की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है. पुलिस तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी में जुटी है. पुलिस ने अपराधी के पास से बरामद बाइक के इंजन नंबर, चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले रिविलगंज में की थी लूट घटना से कुछ ही समय पहले, चारों अपराधियों ने रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया में एक हार्डवेयर दुकानदार से पिस्टल की नोक पर ₹10,000 की लूट की थी. रिविलगंज थानाध्यक्ष सुबास पासवान ने बताया कि अपराधी दो बाइक पर सवार होकर मांझी की ओर भागे थे. सीसीटीवी फुटेज से उनका पीछा किया गया, जिसमें मांझी में एक अपराधी को धर दबोचा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है