मकेर. थाना क्षेत्र के खलपुरा के एक 42 बर्षीय पेंटर का चेनई में रविवार को असामयिक मौत हो गया. दुरभाष पर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक खलपुरा निवासी जागेश्वर मांझी का 42 बर्षीय पुत्र शिव कुमार माझी बताया जाता है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गत बुधवार को घर से चेनई निजी कंपनी में मजदूरी करने गया था. शुक्रवार को सही सलामत पहुंचा. और शनिवार से काम पर लग गया. काम करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी स्थानीय स्थानीय लोगों की सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मौत की खबर पर पत्नी बबिता देवी, पुत्र छोटू कुमार, बिष्णु कुमार, पुत्री काजल कुमारी, माधुरी कुमारी, अनुष्का कुमारी तथा खुशबू कुमारी की चीख पुकार से महौल गूंज उठा. चीख पुकार सुन आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मालूम हों की युवक पेंटर का काम करता था. मजदूरी कर पत्नी दो पुत्र तथा चार पुत्री का भरण पोषण करता था. युवक की असामयिक मौत होने से पूरा परिवार की पालन पोषण की जिम्मेवारी पत्नी के कंधे पर आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है