24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के इस मुखिया ने उड़ाए 43 लाख रुपए, DM ने खोला घोटाले का चिट्ठा

Bihar News: बिहार के सारण जिले में विकास योजनाओं की आड़ में 43.80 लाख रुपये का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. गड़खा प्रखंड के जलालबसंत पंचायत में बिना काम किए फर्जी मापी के जरिए राशि निकाली गई, जो मुखिया ने अपने पति के खाते में भेज दी.

Bihar News: बिहार में सारण जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत जलालबसंत पंचायत में विकास योजनाओं की आड़ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. प्रशासन की जांच में सामने आया है कि लगभग 43 लाख 80 हजार रुपए की सरकारी राशि बिना कोई कार्य किए ही निकाल ली गई, और वह भी फर्जी मापी और कागजी कार्रवाई के दम पर.

धोबीघाट से छठ घाट तक सब कुछ सिर्फ कागजों पर

पंचायत में प्रस्तावित कई योजनाएं जैसे छठ घाट निर्माण, धोबीघाट, नाला निर्माण, कब्रिस्तान घेराबंदी और ओपन जिम के लिए भारी-भरकम राशि स्वीकृत हुई थी. लेकिन जमीन पर कोई भी काम नहीं हुआ, फिर भी भुगतान कर दिया गया.

मुखिया के पति के खाते में भेज दी गई सरकारी राशि

सबसे चौंकाने वाला पहलू ये है कि मुखिया निकहत प्रवीण ने योजना की राशि अपने पति के खाते में ट्रांसफर कर दी. जांच रिपोर्ट में इस फर्जीवाड़े में पंचायत सचिव अनिल शर्मा और तकनीकी सहायक आकांक्षा साहनी की भी मिलीभगत पाई गई.

जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

घोटाले की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने सख्त रुख अपनाते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक पर विभागीय कार्रवाई और बकाया राशि की कानूनी वसूली की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.

इस घोटाले की खबर फैलते ही पंचायत में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर जनता के साथ विश्वासघात हुआ है. लोग अब यह देखना चाहते हैं कि प्रशासन इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है.

Also Readपटना का बादशाह निकला चंदन मर्डर केस का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पांच शूटरों को किया ट्रेस

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel