रिविलगंज. राजकीय मध्य विद्यालय सेमरिया पूर्वी रिविलगंज में एचपीवी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 44 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन लगायी गयी. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ अहमद अली ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर यानि गर्भाशय के कैंसर से बचाव का एक सुरक्षित एवं प्रभावशाली उपाय है. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं को निःशुल्क यह टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चूंकि महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा इसकी वैक्सीन तैयार करायी गयी है. जिसे अब छात्राओं को लगाया जा रहा है. इससे महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर की समस्या का अंत हो सकेगा. वही स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना छह अक्टूबर 2024 से क्रियान्वित है. इसके तहत राज्य के नौ से 14 आयु वर्ग की सभी बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी ऐसा कार्यक्रम चलाकर नौ से 14 वर्ष तक की छात्राओं को टीके लगाये जायेंगे. इस दौरान चिकित्सकों के टिम ने एचपीवी टीकाकरण के बारे में शिक्षकों व छात्राओं को विस्तार से बताया और उन्हें इस टीका को लेने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है