सोनपुर. थाना क्षेत्र के सबलपुर नयका बसिंदा में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सोनपुर पुलिस ने 459.12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस के अनुसार शराब कारोबार में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर लिया गया है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. पुलिस के लगातार अभियान चलाये जाने के बावजूद सोनपुर थाना क्षेत्र से लेकर हरिहर नाथ थाना क्षेत्र, पहलेजाघाट थाना क्षेत्र और नयागांव थाना क्षेत्र के ईलाका मे शराब कारोबार मे कोई कमी नही है. होम डिलीवरी से लेकर चौक चौराहा पर जमकर शराब की बिक्री जारी है. लेकिन दियरा का इलाका शराब कारोबार के लिए सेफ जोन बन गया है. यही हाल नयागांव थाना क्षेत्र के छितुपाकड़ से लेकर बभनगावां तक के इलाके का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है